Letters And Syllables Of English Grammar In Hindi

 Some Basic Concepts Of English Grammar Letters And Syllables  In Hindi Letters Vowels Consonants Words Syllables Sentence phrase Clause Hindi to English Translation Hinditoenglish.net

Letters And Syllables Of English Grammar In Hindi

Some Basic Concepts Of English Grammar Letters And Syllables  In Hindi Letters Vowels Consonants Words Syllables Sentence phrase Clause Hindi to English Hinditoenglish.net


Letters (अक्षर)- हिन्दी भाषा में जिन्हें हम अक्षर कहते है व अँग्रेजी भाषा में 'Letters' कहलाते है । अँग्रेजी भाषा में 26 Letters होते हैं ये लेटर्स तो वर्गो में विभाजित होते है -

  1. Vowels (स्वर)
  2. Consonants (व्यंजन)


Vowels (स्वर) - जिन Letters ( अक्षर) का उच्चारण किसी अन्य अक्षर की सहायता के बिना किया जा सकता है, Vowels कहलाते है, Vowels पाँच प्रकार के होते है- A,E,I,O,U


Consonants (व्यंजन)- A,E,I,O,U Vowels (स्वर) को छोड़कर बचे हुए 21 Letters (अक्षर) Consonants कहलाते हैं इनका उच्चारण वोवेल्स की सहायता के बिना नहीं किया जा सकता है परंतु W और Y ऐसे Letters हैं जो स्थिति के अनुसार Vowel और Consonant दोनों की रूपों में प्रयोग किए जाते है।


Word ( शब्द) - मुह से निकली हुए हर ध्वनि (Sound) जिसका कुछ अर्थ होता है Word कहलाते है, Word का निर्माण (Formation) एक या एक से अधिक Letters से मिलकर होता है।


Syllables (शब्द खंड)- किसी Word का उच्चारण करने में उस Word का जितना भाग एक बार में बोला जाता है उसे Syllable कहते है । एक Word में एक या एक से अधिक Syllables हो सकते है

जैसे-

(i)एक syllable वाले शब्द: You,Me,Go,Run,Sit,ETC.

(ii) दो Syllable वाले शब्द: Fa-ther,Wa-ter,Mon-key,Beau-ty ETC.

(iii)दो से अधिक Syllable वाले शब्द: Beau-ti-ful, De-mo-cra-cy, po-ssi-bi-li-ty Etc.


Sentence (वाक्य)- शब्दो का वह समूह जिसका कोई पूर्ण अर्थ होता है Sentence या वाक्य कहलाता है।


Phrase (वाक्य-खंड)- शब्दों का वह समूह जिसका कुछ अर्थ हो,लेकिन पूर्ण अर्थ न हो Phrase कहलाता है जैसे - Of Great Courage, At the Door, Sands of Time, Etc.


Clause (उपवाक्य)-शब्दों को वह समुह जो किसी वाक्य का भाग हो और जिसके अपने Subject और Predicate तथा Verb हो, Clause उपवाक्य कहलाते हैं। जैसे- He said That he was not well.

Do You Know the man who came here Yesterday?



Post a Comment

0 Comments