Parts of speech

 In English There Are 8 Parts Of Speech Noun Ram, Pronoun he, Adjective good, verb went, adverb hard, preposition with, conjunction and, interjection alas Hindi to English Translation Grammar

Parts of speech

In English There Are 8 Parts Of Speech Noun Ram, Pronoun he, Adjective good, verb went, adverb hard, preposition with, conjunction and, interjection alas Hindi to English Translation Grammar


वाक्यों में प्रयुक्त भिन्न भिन्न शब्दों के भिन्न भिन्न कार्य होते हैं इन कार्यों के अनुसार शब्दों को आठ श्रेणियों में विभक्त किया गया है किसी शब्द की अपने आप में कोई श्रेणी नहीं होती है उसकी श्रेणी किसी वाक्य के कार्य के आधार पर निर्धारित की जाती है ।
                     शब्दों की इन आठ श्रेणियों को Parts Of Speech (शब्द-भेद) कहते हैं।ये श्रेणीया निम्नलिखित है-
  1. Noun  (संज्ञा)
  2. Pronoun (सर्वनाम)
  3. Adjective (विशेषण)
  4. Verb (क्रिया)
  5. Adverb (क्रिया-विशेषण)
  6. Preposition (संबंधसूचक अवव्य)
  7. Conjunction (समुच्चयबोधक)
  8. Interjection (विस्मयादिबोधक)

1. Noun (संज्ञा) -  किसी व्यक्ति वस्तु या स्थान के नाम का बोध करने वाले शब्द को Noun (संज्ञा) कहते है जैसे-Ram, Table, Sweetness, Iron, Sheep, ETC.

2. Pronoun (सर्वनाम) - Noun के स्थान पर प्रयोग किए जाने वाले शब्द को Pronoun (सर्वनाम) कहते है, जैसे- He, She, You, It, They, Etc.

3. Adjective (विशेषण) - Adjective वह शब्द है जो किसी Noun या Pronoun की विशेषता को बताता है जैसे- A Good Boy, A Fast Train, Much Labour, Five Coins.

4. Verb (क्रिया) - Verb (क्रिया) वह शब्द है जो किसी कार्य के करने या होने का बोध करती है जिससे किसी व्यक्ति वस्तु स्थान के संबद्ध में कुछ होने या करने का बोध होता है जैसे- She Went To School, kanpoor is An Industrial Town, He is Dumb.

5. Adverb (क्रिया विशेषण) - Adverb (क्रिया-विशेषण) वह जो किसी verb, Adjective अथवा किसी दूसरे Adverb की विशेषता को बताता है जैसे- He Worked Hard, He Came suddenly, She is very slow, she finished her work quickly.

6. Preposition (संबंधसूचक अवव्य) - Preposition (संबंधसूचक अवव्य) वह शब्द है जो किसी Noun अथवा Pronoun के साथ प्रयुक्त होकर उसका संबंध किसी अन्य व्यक्ति अथवा वस्तु के साथ करता है जैसे- On The Road, In The House, By courtesy, With Him Etc.


7. Conjunction (समुच्चयबोधक अवव्य) - Conjunction (समुच्चयबोधक अवव्य)   शब्द है जो शब्दों, मुहावरों, वाक्यांशों  को एक दूसरे  के  साथ जोड्ने के लिए प्रयोग किया  जाता है जैसे- Ram and shyam, Through thick and thin, He ran fast but missed the train.


8. Interjection (विस्मयादिबोधक) - Interjection (विस्मयादिबोधक) वह शब्द है जो किसी आकस्मिक भाव को प्रकट करता है जैसे- Alas! , Hurrah, Oh!, Bravo, Etc.


Post a Comment

0 Comments