In English There Are 8 Parts Of Speech Noun Ram, Pronoun he, Adjective good, verb went, adverb hard, preposition with, conjunction and, interjection alas Hindi to English Translation Grammar
Parts of speech
वाक्यों में प्रयुक्त भिन्न भिन्न शब्दों के भिन्न भिन्न कार्य होते हैं इन कार्यों के अनुसार शब्दों को आठ श्रेणियों में विभक्त किया गया है किसी शब्द की अपने आप में कोई श्रेणी नहीं होती है उसकी श्रेणी किसी वाक्य के कार्य के आधार पर निर्धारित की जाती है ।
शब्दों की इन आठ श्रेणियों को Parts Of Speech (शब्द-भेद) कहते हैं।ये श्रेणीया निम्नलिखित है-
- Noun (संज्ञा)
- Pronoun (सर्वनाम)
- Adjective (विशेषण)
- Verb (क्रिया)
- Adverb (क्रिया-विशेषण)
- Preposition (संबंधसूचक अवव्य)
- Conjunction (समुच्चयबोधक)
- Interjection (विस्मयादिबोधक)
1. Noun (संज्ञा) - किसी व्यक्ति वस्तु या स्थान के नाम का बोध करने वाले शब्द को Noun (संज्ञा) कहते है जैसे-Ram, Table, Sweetness, Iron, Sheep, ETC.
2. Pronoun (सर्वनाम) - Noun के स्थान पर प्रयोग किए जाने वाले शब्द को Pronoun (सर्वनाम) कहते है, जैसे- He, She, You, It, They, Etc.
3. Adjective (विशेषण) - Adjective वह शब्द है जो किसी Noun या Pronoun की विशेषता को बताता है जैसे- A Good Boy, A Fast Train, Much Labour, Five Coins.
0 Comments