Spam means | Spam meaning in hindi | Spam का हिन्दी Meaning क्या है

 Spam means | Spam meaning in hindi | Spam का हिन्दी Meaning क्या है क्या आप Spam शब्द का Meaning जानते है यदि आप नहीं जानते है तो हम आपको बताते है, Spam शब्द का प्रयोग अनेक प्रकार के Sentences में किया जाता है उन सभी Sentences के बारे में हम आपको बताएँगे।

Spam meaning in hindi

Spam meaning in Hindi


Spam का प्रयोग ऑनलाइन हो रहे कार्यों में किया जाता है जिसमे धोखाधड़ी से किसी के डाटा को चुराया जाता है व अन्य व्यक्ति को अनचाहे संदेश भेजे जाते है सामान्य तौर पर कहें तो ऑनलाइन धोखाधड़ी का एक तरीका।
डेफिनिशन के अनुसार, स्पैम ईमेल वह होता हैं, जो इन तीन मानदंडों को पूरा करता है:

  • गुमनामी: सेन्‍डर का ईमेल एड्रेस और आइडेंटिटी छुपी रहती हैं|
  • मास मेलिंग: यह ईमेल लोगों के बड़े समूहों के लिए भेजा जाता हैं|
  • अनचाही: इन ईमेल को प्राप्तकर्ताओं द्वारा अनुरोध नहीं किया गया होता|
  • संक्षेप में, स्पैम ईमेल वह ईमेल होता है, जो किसी यूजर द्वारा अनुरोध नहीं किया गया था लेकिन फिर भी आम तौर पर (लेकिन हमेशा नहीं) दुर्भावनापूर्ण इरादे के साथ यूजर और कई अन्य लोगों को भेजा जाता हैं।
  • Spam Mail क्या होती है?
  • सोशल नेटवर्किंग साइट पर Spam
  • अन्य Spam
  • Spam करने से क्या फायदा होता है?
  • E-mail Spam
  • सोशल नेटवर्किंग साइट पर Spam
  • अन्य Spam

Spam email की पहचान कैसे करें

  • Spam folder में जो भी emails होते हैं वह spam emails होते हैं.
  • कभी-कबार जब आप किसी email को open करते हैं तो सबसे ऊपर आपको एक notification दिखाया जाता है. जिसमें साफ-साफ लिखा होता है कि "हमारे सिस्टम के द्वारा ईमेल स्पैम लग रहा है" ऐसा कुछ इंग्लिश में लिखा रहता है. अगर Gmail के system में इसी प्रकार के बहुत सारे emails पाए जाते हैं तो इसे spam माना जाता है.
  • अगर आपको रोज बहुत सारे ईमेल आते हैं वह भी एक ही sender से तो आप समझ जाइए की वह spamming कर रहा है. ऐसे मेल में विज्ञापन ही होते हैं.
  • Email पढने से पहले यह जरूर पता करें कि यह ई-मेल किस Email ID से भेजा गया है.
  • एक बार display name जरूर चेक करें.
  • Spelling को भी जरूर चेक करें. क्योंकि स्पैमर किसी बड़े company के नाम के जैसा नाम से आपको ईमेल भेजते हैं. जैसे कि Amazon एक बहुत बड़ी कंपनी है. तो spammers इसी नाम से मिलता-जुलता नाम से आपको ईमेल भेजते हैं. जैसे कि Amazone, amezon, etc. इसमें आप देख सकते हैं कि spelling अलग-अलग हैं. तो आपको एक बार स्पेलिंग जरूर check करना चाहिए.
  • Spammers ज्यादातर बड़ी कंपनी के नाम का उपयोग करते हैं स्पैम ईमेल भेजने के लिए और अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए. क्योंकि अगर कोई जानी-मानी कंपनी का नाम लेकर ईमेल भेजेंगे तो उस ईमेल को खोलने के chances ज्यादा रहता है इसीलिए.

अब आप Spam Meaning In Hindi तो समझ गए होंगे। अब बात करते है की यह spam mail क्या होती है। जब कोई भी sender किसी को बोहोत बड़ी तादाद में विज्ञापन की मेल भेजता है तो उसे spam मेल कहते है। दूसरे शब्दों में स्पैम उस प्रकार के ईमेल को कहते है जो थोक में भेजा जाता है। यह ईमेल बिना आपकी अनुमति के आते है। यह ईमेल केवल और केवल विज्ञापन से ही भरे होते है।

व्हाट्सप्प में भी स्पैम होता है आपने कई बार व्हाट्सप्प पर कुछ अजीब से मैसेज देखे होंगे। जैसे इस लिंक को अपने 10 दोस्तों के साथ शेयर करे और फिर आप आईफोन जीत सकते है। इसके अलावा कुछ ऐसे भी मैसेज आते है की इस लिंक को अपने दस दोस्तों के साथ शेयर करने पर आपको 100 GB डाटा मिलेगा। जो की बिलकुल ही झूट होता है। तो अगली बार यदि आपको भी ऐसा कोई मैसेज आता है तो आप उस लिंक पर बिलकुल भी क्लिक न करे। और उस मैसेज को शेयर भी न करे। अगर आपको कोई ऐसा मैसेज भेजता है तो आप उसे बताये की यह spam है और ऐसे मैसेज शेयर करने से वह कोई आईफोई या कुछ भी जीत नहीं पायेगा। तो आगे से वह ऐसा न करे। शेयर करने से आप उस spam करने वालो की मदद कर रहे है।

फेसबुक पर भी स्पैम होता है जैसे यदि फेसबुक पर एक ही लिंक को कोई एक जन बार बार शेयर या कॉपी पेस्ट करता है तो वह फेसबुक की पॉलिसी के अनुसार spam कर रहा है ऐसे में फेसबुक उसे कुछ दिन के लिए ब्लॉक कर देगा।

जैसे मैंने आपको पहले ही बताया था की स्पैम केवल ईमेल और सोशल नेटवर्किंग साइट में ही नहीं होता है बल्कि हर जगह होता है फर्क बस इतना है की ईमेल में spam ज्यादा तादाद में होता है। यूट्यूब और वेबसाइट पर भी spam होता है।

इसके अलावा वेबसाइट पर भी कमेंट के द्वारा spam होता है यूट्यूब पर कमेंट और वीडियो के द्वारा spam होता है।

अब आपको यह तो पता चल गया की spamming क्या होता है। अब बात करते है की यह spam आखिर होता क्यों है और स्पैम करने से फायदा क्या होता है। spam करने से फायदा क्या होता है यह जानने के लिए आपको यह जानना होगा की spam हो कहाँ पर रहा है जैसे:-

अगर कोई ईमेल स्पैम करता है तो यहाँ spam करने का केवल एक ही फायदा है और वह है अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन। जैसे किसी कंपनी या व्यक्ति विशेष ने 1 लाख लोगो को spam मेल सेंड करि। जिसमें उसने अपना प्रोडक्ट promote किया है अब इन 1 लाख लोगो में से यदि 10 हजार लोगो ने भी उस ईमेल को खोला तो कंपनी का प्रोडक्ट इन 10 हजार लोगो में फ्री में promote हो गया। इसके अलावा अगर इन 10 हजार लोगो में से 1 हजार या 500 लोगो ने भी उस प्रोडक्ट को खरीद लिया तो इससे कंपनी की बिक्री भी हो गयी। और यह सब कुछ हुआ बिलकुल फ्री में जब की अपने प्रोडक्ट को इंटरनेट पर promote करने के पैसे लगते है यह एक paid method है जिसे की इन spammers ने बिलकुल फ्री में कर लिया।

फेसबुक पर स्पैम कोई अपने प्रोडक्ट को बेचने या promote करने के लिए तो नहीं करता है। लेकिन फेसबुक पर लोग अपने वेबसाइट, ब्लॉग, फेसबुक ग्रुप या फेसबुक पेज को promote करने के लिए और ज्यादा से ज्यादा traffic और followers लेने के लिए करते है।

इसी तरह वेबसाइट और यूट्यूब पर भी स्पैम होता है यहाँ spam अपने ब्लॉग, वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर views पाने के लिए करते है जिससे वह ज्यादा से ज्यादा traffic ले सके।

अगर आप यूट्यूब पर एक ही कमेंट को अलग अलग वीडियो के निचे कमेंट में कॉपी पेस्ट करते है तो यूट्यूब भी आपको थोड़े समय के लिए बेन कर देता है।

मोटे तौर पर आप यह लगा लीजिये की spam करने का एक मुख्य कारण है और वह है विज्ञापन। और विज्ञापन दिखाने के दो फायदे होते है एक तो विज्ञापन से revenue generate होता है और दूसरा की यदि कोई इस विज्ञापन से कुछ खरीद लेता है तो उससे उसकी sales बढ़ती है।

वैसे ज्यादातर spam email तो आपके Gmail के spam folder में चले जाते हैं. स्पैम फोल्डर में जो भी emails होते है वह spam होते है. पर कुछ spam folder में जाने के बजाय inbox में आ जाते हैं. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि स्पैम ईमेल कैसे पहचाने तो इसके लिए नीचे आपको कुछ जानकारी दी गई है.


Post a Comment

0 Comments