Virgin Meaning In Hindi | Virgin का Hindi मतलब क्या है ?

 Virgin Meaning In Hindi | Virgin का Hindi मतलब क्या है ? क्या आपको virgin का मतलब नहीं पता है यदि आपको नहीं पता है तो आप इस Post में जान जाएंगे की Virgin का Hindi Meaning क्या है Hindi To English


Virgin Meaning In Hindi | Virgin का Hindi मतलब क्या है ?

Virgin meaning in hindi


Virgin English का Noun और Adjective है, और जब भी संज्ञा व विशेषण का प्रयोग करना होता है या किसी विशेषता को बताना होना है तो Virgin का प्रयोग निम्न अर्थों में किया जाता है चलिए जानते है Virgin का अर्थ क्या है -

Adjective

  • नव अक्षत 
  • स्वाभाविक
  • शुद्ध 
  • विशुद्ध
  • प्रकृतिक
  • पवित्र 
  • नवीन
  • अछूत
  • नया
  • कुवारी
  • कुवरा
  • अछूता

Noun

  • अक्षतयोनि
  • अछूती धरती
  • कन्या राशि में उत्पन्न धरती
  • कुंवारी
  • कन्या राशि
  • कुमारी

Virgin Synonyms

  • Pure
  • Impregnant
  • Vestal
  • Chaste
  • Unsullied
  • Undefiled
  • Fresh
  • Untouched
  • Spotless

Virgin Antonyms

  • Married
  • Sexually Active
  • Ripe
  • Defective
  • Impure
  • Damaged
  • Dirty
  • Second Hand
  • Married Woman/man

Virgin Related Words

  • Virginal
  • Virginia
  • Virginity
  • Virginian
  • Virginally
  • Virginalist

Virgin Nearby Words

  • Virgin Oil - प्रथम तेल
  • Virgin soil - अक्षत मृदा
  • Virgin Area - प्राकृत क्षेत्र
  • Virgin Flow - प्राकृत प्रवाह
  • Virgin Gold - प्राकृत सोना
  • Virgin Wool - अक्षत ऊन
  • Virgin Metal - प्राकृत धातु

Virgin Definition and meaning

Virgin English का Noun और Adjective है, और जब भी संज्ञा व विशेषण का प्रयोग करना होता है या किसी विशेषता को बताना होना है तो Virgin का प्रयोग किया जाता है, व Virgin का अर्थ नव अक्षत , स्वाभाविक, शुद्ध , विशुद्ध, प्रकृतिक, पवित्र , नवीन, अछूत, नया, कुवारी, कुवरा, अछूता , अक्षतयोनि, अछूती धरती, कन्या राशि में उत्पन्न धरती, कुंवारी, कन्या राशि, कुमारी

Virgin Examples And Sentence

अमन की आयु 32 वर्ष है व वह अभी तक कुँवारा है
Aman's age is 32 years and he is still a Virgin.
अनीता विवाह होने से पूर्व अपनी कुँवारा अवस्था खो चुकी थी
Anita had lost her Virginity status before getting married
शुभम ने कहा की मुझे लगता है अंजलि अभी तक विशुद्ध है
Shubham said that I think Anjali is still Virgin.
तुम ऐसा करके अपना कुवारपन खो दोगे
you will lose your virginity by doing this
क्या तुम अभी तक कूवारी हो
are you still a virgin
यह इस धरती से निकला हुआ प्रथम तेल है
This is the virgin oil that came out of this earth
यह प्राकृत सोना है
it is virgin gold
क्या तुमने अपने जीवन में कभी प्राकृत हीरा खरीदा है
Have you ever bought a virgin diamond in your life?
यह अक्षत ऊन है इस ऊन के कपड़ों को पहनने पर बिलकुल भी ठंड नहीं लगती है
This is virgin wool, wearing this woolen clothes does not feel cold at all.
18 वर्ष तक की आयु के व्यक्ति साधारणतया कुवारे पाए जाते है
People up to the age of 18 are generally found to be Virgin.

Virgin In Other Means

साधारण रूप से सामान्य मानसिकता यह होती है की Virgin का अर्थ यह समझा जाता है की वह व्यक्ति Virgin है जिसने किसी अन्य लैंगिक व्यक्ति के साथ यौन संबंध न बनाया हो
यह अर्थ भी काफी हद तक सही है परंतु Virgin Word के अन्य Meaning भी होते है, जिसे हमे समझने की आवश्यकता है।

जिस प्रकार से हम जानते हैं कि कुंवारी को वर्जन कहा जाता है। एक ऐसी लड़की जिसकी शादी नहीं हुई है, उस लड़की को Unmarried कहा जाता है और हमारे समाज संस्कृति में एक चीज आपने अवश्य देखी होगी कि बहुत कम लोग जानते हैं। जब लड़का और लड़की शादी से पहले भी यौन संबंध बना लेते हैं तो उन लोगों को कुवांरी व कुंवारा नहीं माना जाता है। आपको सुनने में बहुत अजीब लग रहा होगा लेकिन यही सच है। क्योंकि जब व्यक्ति शादी से पहले यौन संबंध बना लेता है तो कुंवारी या कुवांरा नहीं माना जाता है।

क्योंकि उन लोगों की वर्जिनिटी खत्म हो चुकी होती है। इसलिए लोगों ने अनमैरिड शब्द का अलग से प्रयोग बिना शादीशुदा लोगों के लिए किया है और वर्जिन शब्द का प्रयोग अलग से किया जा रहा है। हालांकि अगर वर्जिनिटी के हिसाब से देखा जाए तो जब तक किसी भी इंसान ने यौन संबंध नहीं बनाया है तो उस इंसान को कुंवारा या कुंवारी कहा जा सकता है।

Virgin Definition and meaning

Virgin Word का Use यौन संबंध न बनाने वाले व्यक्ति के अलावा अन्य अर्थों में भी किया जाता है, Virgin English का Noun और Adjective है, और जब भी संज्ञा व विशेषण का प्रयोग करना होता है या किसी विशेषता को बताना होना है तो Virgin का प्रयोग किया जाता है, व Virgin का अर्थ नव अक्षत , स्वाभाविक, शुद्ध , विशुद्ध, प्रकृतिक, पवित्र , नवीन, अछूत, नया, कुवारी, कुवरा, अछूता , अक्षतयोनि, अछूती धरती, कन्या राशि में उत्पन्न धरती, कुंवारी, कन्या राशि, कुमारी आदि अर्थों में किया जाता है।


        Post a Comment

        0 Comments