Days In Hindi | Week Days Name In Hindi | सप्ताह के दिनों के नाम हिन्दी में

क्या आप Week (सप्ताह) के Days (दिनों) के नाम Hindi व English में जानते है यदि आप नहीं जानते है तो चलिए जानते हैं Days In Hindi, Days Name In Hindi सप्ताह के दिनों के नाम हिन्दी व अँग्रेजी में ।

Days Name In Hindi And English (सप्ताह के दिनों के नाम हिन्दी व अँग्रेजी में)

Days name in Hindi and English


  • Monday - सोमवार (Somwar)
  • Tuesday - मंगलवार (Mangalwar)
  • Wednesday - बुधवार (Budhwar)
  • Thursday - बृहस्पतिवार / गुरुवार / वीरवार (Brihaspatiwar / Guruwar / Veerwar)
  • Friday - शुक्रवार (Shukrawar)
  • Saturday - शनिवार (Shaniwar)
  • Sunday - रविवार / इतवार (Raviwar / Itwar)
क्या आप जानते है प्रत्येक  दिनों का भारत अपना अपना महत्व है और हिन्दी में इस प्रकार इनके नाम क्यों रखे गए है तो चलिये हम आपको बताते है।

1. Monday - सोमवार - सोमवार का दिन रविवार की छुट्टी के बाद प्रथम दिन होता है और इस दिन से सभी छुट्टी के बाद अपने अपने काम पर लग जाते है, सनातन धर्म की दृष्टि से देखें तो यह दिन को चंद्रवार भी कहा जाता है और सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित दिन माना गया है, इस दिन हिन्दू धर्मावलम्बी भगवान शिव की आराधना करते है

2. Tuesday - मंगलवार - मंगलवार के दिन भारत के कई कार्यक्षेत्रों में उनके कर्मचारियों को रविवार की छुट्टी न देकर मंगलवार की छुट्टी प्रदान की जाती है, व अगर हम मंगलवार के नाम को देखे तो यह मंगल ग्रह के नाम पर रखा गया है, व मंगलवार के दिन सनातन धर्मावलम्बी भगवान हनुमान की आराधना करते है

3. Wednesday - बुधवार - बुधवार सप्ताह का तीसरा दिन है, यह दिन भगवान गणेश को समर्पित दिन माना गया है

4. Thursday - बृहस्पतिवार - बृहस्पतिवार सप्ताह का चौथा दिन है, और इस दिन को गुरुवार के नाम से भी जाना जाता है बृहस्पतिवार का नाम बृहस्पति ग्रह के नाम पर रखा गया था, इस दिन हिन्दू धर्म के लोग भगवान विष्णु की पुजा अर्चना व ध्यान करते है,
 व मुस्लिम धर्म में बृहस्पतिवार के दिन को जुमेरात कहते है और मुस्लिम धर्म मे इस दिन का अपना एक अलग महत्व है।

5. Friday - शुक्रवार - गुरूवार के दिन के बाद अगला दिन शुक्रवार आता है। यह दिन सप्ताह का पांचवा दिन होता है। इस दिन का ‘शुक्रवार’ नाम शुक्र ग्रह के नाम पर रखा गया है,
इस दिन को माँ दुर्गा का दिन माना जाता है और इस दिन भगवान माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है। शुक्रवार के दिन को मुस्लिम धर्म में महत्वपूर्ण माना जाता है।

6. Saturday - शनिवार- शुक्रवार के बाद जो अगला दिन आता है, वह शनिवार का दिन होता है। यह दिन सप्ताह का छठा दिन होता है। इस दिन का ‘शनिवार’ नाम शनि ग्रह के नाम पर रखा गया है, इस दिन को शनि देव और हनुमान जी का दिन माना जाता है और इस दिन भगवान शनि देव और हनुमान जी की पूजा-अर्चना की जाती है।

7. Sunday - रविवार - शनिवार के दिन के बाद जो अगला दिन आता है, वह रविवार का दिन होता है। यह दिन सप्ताह का 7वां तथा अंतिम दिन होता हैं। इस दिन का ‘रविवार’ नाम सूर्य के नाम पर रखा गया है, यह दिन सभी लोगों के लिए आराम का दिन है। क्योंकि पुरे विश्व में इस दिन को छुट्टी रहती है। इस दिन को भगवान सूर्य का दिन माना जाता है और इस दिन भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना की जाती है।


Other Days Name In Hindi (अन्य दिनों के नाम हिन्दी व अँग्रेजी में)

  • Today  - आज - Same Day
  • Yestarday - कल / पिछले दिन - Previous Day
  • Tomorrow - कल / अगले दिन - Next Day
  • Day after tomorrow - परसों - After Two days
  • Two Days after tomorrow - तरसों - After Three days

चलिए अब दिनों के नाम से कुछ Sentences बनाते है और बनाने का प्रयास करते है-

  • मुझे सोमवार से नौकरी पर जाना है
  • i have to go to work from monday
  • तुम मेरे पैसे बुधवार को अवश्य लोटा देना
  • you must pay my money on wednesday
  • मैं शुक्रवार को अपने गाँव से चला था
  • I left my village on Friday
  • बृहस्पतिवार से मंगलवार तक तुम कहाँ थे
  • where were you from thursday to tuesday
  • क्या तुम शुक्रवार को दिल्ली घूमने जा रहे हो
  • are you going to visit delhi on friday
  • मुझे रविवार के दिन नौकरी से छुट्टी मिलती है, मैं उसके बाद ही आपसे मिल पाऊँगा
  • I get leave from job on Sunday, I will be able to meet you only after that
  • क्या तुम्हारी तबीयत बुधवार से खराब है
  • have you been unwell since wednesday
  • मंगलवार को मुझे मोबाइल खरीदना है, तुम मेरे पैसे लौटा देना
  • i have to buy mobile on tuesday, you return my money
  • अनीता की परीक्षा बुधवार से शुरू है
  • Anita's exam starts from Wednesday
  • रमन रविवार को आराम करता है
  • Raman rests on Sunday
  • आज मैं विदेश जा रहा हूँ
  • today i am going abroad
  • मैं कल आपसे मिलने आया था, लेकिन आप घर पर नहीं थे
  • I came to visit you yesterday but you weren't at home
  • परसों मैं कार चलना सीख रहा था
  • The day before yesterday I was learning to drive a car

Post a Comment

0 Comments